भागलपुर, फरवरी 25 -- जाम के लिए विख्यात सेतु और पहुंच पथ पर पहली बार बेहतर पुलिस व्यवस्था के कारण जाम नहीं लगा। रैली के बाद वाहनों से सेतु पर जाम नहीं लगे, इसके लिए नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार और एसडीपीओ ओमप्रकाश सेतु पर खड़े होकर वाहनों को निकालने में लगे रहे। भागलपुर में पीएम के कार्यक्रम समाप्ति के बाद वहां से निकलने वाले वाहनों के काफिला से नवगछिया के तेतरी जीरोमाइल में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई, लेकिन नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार की बेहतर पुलिस व्यवस्था के कारण जीरोमाइल में जाम ज्यादा देर नहीं लगा और एक-एक वाहन निकलते गए। कार्यक्रम के बाद पूर्णिया, कटिहार, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया के लिए आने वाले वाहन की लंबी भीड़ तेतरी जीरो माइल पहुंची। इस कारण भीड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई, वहां पर तैनात नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह और ...