बेगुसराय, जनवरी 19 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। डीआईजी शैलेश कुमार पहली बार सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचे। वहां पर पुलिसकर्मियों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। डीआईजी ने एसपी मनीष, सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पाण्डेय समेत सभी पुलिस अधिकारियों के साथ जिले में बेहतर पुलिसिंग को लेकर समीक्षा बैठक की। डीआईजी ने सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा। उन्होंने जिले में अपराध नियंत्रण को और अधिक प्रभावशाली बनाने पर बल दिया। फिरार बदमाशों से लेकर गांव से से लेकर शहरी क्षेत्रों में नियमित रूप से वाहन चेकिंग चलाने, पुलिस गश्ती करने, अपराधियों पर नकेल कसने का निर्देश दिया। डीआईजी ने कहा कि बेहतर पुलिसिंग के बल पर ही अपराध नियंत्रण संभव है। बेहतर पुलिसिंग का मतलब है कि अपने आप में सुधार के साथ आम पब्लिक का ...