सुल्तानपुर, नवम्बर 12 -- गोसाईगंज, संवाददाता। अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह ने बुधवार को गोसाईगंज थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर का बारीकी से जायजा लिया और बेहतर पुलिसिंग के साथ ग्राम सुरक्षा समिति की मजबूती पर विशेष जोर देने को कहा। गोसाईगंज थाने में पहुंचे एएसपी को थानाध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने सलामी दी। इसके बाद एएसपी ने थाना परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने मेस, शौचालय, बैरक, शस्त्रागार, अभिलेखों व कार्यालय के रखरखाव की स्थिति जांची। बीट बुक की चेकिंग के साथ उपनिरीक्षकों की गोष्ठी की और जनप्रतिनिधियों व पीस कमेटी के सदस्यों से संवाद किया। उन्होंने क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था बनाए रखने, जनता के साथ व्यवहार में सुधार लाने और ग्राम सुरक्षा समिति को सक्...