किशनगंज, दिसम्बर 11 -- किशनगंज। बुधवार को पुलिस सभागार परिसर में एसपी सागर कुमार की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग आयोजित की गई। दोपहर तीन बजे शुरू हुई यह बैठक देर शाम तक चली, जिसमें जिले के सभी थानाध्यक्षों को आगामी न्यू ईयर को लेकर विशेष रूप से सतर्क रहने का निर्देश दिया गया। एसपी ने कहा कि बंगाल सीमा से सटे होने के कारण किशनगंज से दूसरे जिलों में शराब की तस्करी की आशंका रहती है, इसलिए सभी थानाध्यक्ष प्रतिदिन चेकपोस्टों पर विशेष जांच अभियान चलाएं। बड़ी और छोटी सभी गाड़ियों की सघन चेकिंग की जाए ताकि किसी भी तरह से शराब की खेप जिले के रास्ते न गुजर सके। एसपी सागर कुमार ने निर्देश दिया कि न्यू ईयर के दिन भीड़ वाले सभी पिकनिक स्पॉट को चिह्नित कर वहां पुलिस बल की तैनाती की जाए। साथ ही ठंड के मौसम में चोरी की घटनाएँ बढ़ने की आशंका को देखते हुए थाना ...