घाटशिला, मई 20 -- घाटशिला, संवाददाता। सोमवार को घाटशिला महाविद्यालय में गणित विभाग के अध्यक्ष डॉ. पी के गुप्ता को प्राचार्य के रूप पदभार ग्रहण करने पर महाविद्यालय के शिक्षक संघ ने स्वागत किया। संघ के अध्यक्ष डॉ. दिलचंद राम, सचिव प्रो. राम विनय कुमार श्याम और कोषाध्यक्ष प्रो प्रमाणिक ने फूल माला पहनाकर और गुलदस्ता देकर प्राचार्य का स्वागत किया और बधाई दी। वहीं टाकू के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार सिंह और महासचिव ने भी अभिनंदन किया। डॉ. गुप्ता ने कहा कि सभी शिक्षकों और कर्मचारियों के सहयोग से घाटशिला कॉलेज का सर्वांगीण विकास करना, बेहतर पढ़ाई का माहौल तैयार करना और नैक करवाना हमारी प्राथमिकता होगी। मौके पर उपस्थित सभी शिक्षकों ने प्राचार्य का अभिनंदन किया और उन्हें बधाई दी। विदित हो कि 17 मई को विश्वविद्यालय द्वारा अधिसूचना जारी किए जाने के बाद ड...