छपरा, अप्रैल 28 -- छपरा। जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक तृतीय खंड सत्र 2020-2023 का परिणाम जारी होते ही छात्र अवाक हंै। बेहतर नंबर लाने वाले छात्रों को फाइनल में शून्य अंक मिला है। इससे छात्रों के भविष्य पर प्रश्नचिह्न लग गया है। रिजल्ट के अवलोकन से उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में गड़बड़ी की आशंका है। कई छात्र जो पहले और दूसरे वर्ष में अच्छे अंक प्राप्त कर चुके थे, तीसरे वर्ष की सैद्धांतिक परीक्षा में लगभग शून्य अंक लाए हैं, जो बेहद चौंकाने वाला है।कुछ उदाहरणों से लोगों को इस आशंका से बल मिलता है कि कॉपी मूल्यांकन में कोई न कोई चूक हुई है। छात्र जो पहले वर्ष और दूसरे वर्ष में अच्छे अंक लाते रहे, वे अचानक तीसरे वर्ष में लगभग फेल कैसे हो सकते हैं? मूल्यांकन में चूक की आशंका के क्या हैं आधार 1.शिव कुमार नामक छात्र ने स्नातक प्रथम खंड में प...