बिहारशरीफ, जून 23 -- बेहतर तरीके से विकास कार्यों को उतारें धरातल पर, रैकिंग में होगा सुधार डीएम ने तकनीकी व गैर तकनीकी विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक फोटो: डीएम मीटिंग : सोमवार को हरदेव भवन में तकनीकी व गैर तकनीकी विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक करते डीएम कुंदन कुमार। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। सोमवार को हरदेव भवन में डीएम कुंदन कुमार ने तकनीकी व गैर तकनीकी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। कहा कि समीक्षा का एकमात्र उद्देश्य यह कि सरकार के द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं को गति देना है। शिकायतों का निपटरा से संबंधित शिकायत पंजी का संधारण करें। अद्यतन रखें, गंभीर प्रकार की शिकायतों यथा गबन, अनियमितता, अवैध उगाही व दलालों पर अंकुश लगाएं। सीएम सात निश्चय व सात निश्चय 2.0, जल-जीवन हरियाली, बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, बिहार लोक...