फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 13 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने मंगलवार को शहर से सटे एक गांव के दो विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। कहा कि शिक्षक बेहतर ढंग से बच्चों का भविष्य संवारे। उन्हें पढ़ा लिखाकर आगे बढ़ायें। इसमें लापरवाही न्ही होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय कटरी सोताबहादुरपुर का औचक निरीक्षण किया। पंजीकृत 320 बच्चों के सापेक्ष 180 बच्चे उपस्थित पाये गये। डीएम ने बच्चों से पढ़ाई को लेकर बात की। पठन पाठन का स्तर ठीक पाया गया। डीएम ने शिक्षा के स्तर को और अच्छा करने के साथ साथ साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया। प्राथमिक विद्यालय सोताबहादुरपुर के निरीक्षण में डीएम को बताया गया कि 176 बच्चों के सापेक्ष 109 बच्चे उपस्थित हैं। निरीक्षण में डीएम को साफ सफाई का अभाव मिला। उन्होंन...