खगडि़या, अप्रैल 27 -- बेहतर ढंग से संचिकाओं का करें संधारण, सुस्ती नहीं होगी बर्दाश्त: जेडीए बेहतर ढंग से संचिकाओं का करें संधारण, सुस्ती नहीं होगी बर्दाश्त: जेडीए कृषि कार्यालय का मुंगेर जेडीए ने किया निरीक्षण निरीक्षण के दौरान अधिकारियों व कर्मियों को दिए निर्देश खगड़िया, नगर संवाददाता। अपने-अपने कार्यालय की संचिकाओं का बेहतर ढंग से संधारण करें। इसमें किसी भी प्रकार की सुस्ती बर्दाश्त नहीं होगी। यह बातें मुंगेर जेडीए (संयुक्त कृषि निदेशक) शैलेश कुमार ने कृषि कार्यालय के वार्षिक निरीक्षण के दौरान शनिवार को कही। उन्होंने इस दौरान आत्मा के विभिन्न लेखा संचिकाओं का संधारण किया। इस दौरान विभाग द्वारा दी गई राशि व खर्च की गई राशि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इसके साथ उन्होंने कृषि विभाग के अन्य कार्यालयों का भी निरीक्षण किया। वहीं उन्हों...