जहानाबाद, सितम्बर 24 -- जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को लेकर जिलाप्रशासन की कबायत तेज हो गई है। विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को सेक्टर पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया। बेहतर तरीके से चुनाव कार्यों के संचालन से संबंधित जरूरी जानकारियों को ले बुधवार को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के नव पदस्थापित सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग, मास्टर प्रशिक्षक तथा पुलिस पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण सत्र का संचालन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान वी वन से वी फाइव प्रपत्रों से संबंधित विस्तार से जानकारियां दी गई। प्रशिक्षण में सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उनके कर्तव्य एवं दायित्व, मतदान केन्द्रों की सुव्यवस्...