सिद्धार्थ, नवम्बर 3 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। आगामी विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के तहत मतदाता सूची को त्रुटिरहित और समावेशी बनाने की तैयारी जोरों पर है। सोमवार को तहसील सभागार में एसडीएम राजेश कुमार की अध्यक्षता में दो चरणों में आयोजित प्रशिक्षण में 224 बीएलओ और उनके सुपरवाइजरों ने हिस्सा लिया। एसडीएम ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को बेहतर ढंग से किया जाना जरूरी है। सोमवार को आयोजित प्रशिक्षण के पहले सत्र में 113 और दूसरे सत्र में 111 बीएलओ के प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर तहसीलदार रवि कुमार यादव, नायब तहसीलदार विष्णु प्रसाद सिंह, बीडीओ कार्तिकेय मिश्र, लेखपाल प्रवेश शुक्ला, देवेंद्र राठौर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...