पटना, जनवरी 30 -- राज्य के ट्रैफिक डीएसपी बेहतर एवं प्रभावी तरीके से ट्रैफिक प्रबंधन के गुर सीखेंगे। इससे संबंधित तीन दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत पटना के एक निजी होटल में बुधवार से की गई है। 31 जनवरी तक चलने वाली यह विशेष कार्यशाला नई दिल्ली स्थित एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट संस्थान की तरफ से आयोजित की गई है। इसमें पुलिस पदाधिकारियों को वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना लगाने से लेकर इससे संबंधित सभी नियमों के अलावा सड़क सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, दुर्घटना के तुरंत बाद अपनाएं जाने वाले मापदंड या बचाव के उपायों और दुर्घटनाओं का विश्लेषण करने के तरीके समेत 10 महत्वपूर्ण विषयों की विस्तृत जानकारी विशेषज्ञों से हासिल करेंगे। उद्घाटन एडीजी (ट्रैफिक) सुधांशु कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि राज्य में सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने में इस प्रशिक...