नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को झंडेवालान स्थित जल बोर्ड मुख्यालय का दौरा किया। यहां उन्होंने जल बोर्ड में टैंकर प्रबंधन, शिकायत निवारण प्रणाली और डिजिटल निगरानी व्यवस्था की जानकारी ली। मुख्यालय पर ही जलापूर्ति प्रबंधन और यमुना सफाई से संबंधित कार्ययोजना पर बैठक भी की। बैठक में जल मंत्री प्रवेश वर्मा के अलावा विभागों के प्रधान सचिव भी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जलापूर्ति सबसे बड़ी चुनौती है। इससे निपटने के लिए हमने चरणबद्ध तरीके से पुरानी होनी चुकी पानी की पाइप लाइन को बदलने और वर्ष 2028 तक दिल्ली की हर अनाधिकृत कॉलोनी में सीवर लाइन बिछाने का लक्ष्य रखा है। सीएम ने कहा, दिल्ली में बेहतर जलापूर्ति, सीवर व्यवस्था को दुरुस्त करना और यमुना सफाई तीनों विषय एक-दूसरे से जुड...