रामनगर, फरवरी 18 -- रामनगर, संवाददाता। सेंट्रल एम्पावर्ड कमेटी सीईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ दास ने कॉर्बेट अधिकारियों से पार्क प्रबंधन, सुरक्षा और मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने को लेकर जानकारी ली। कहा कि बेहतर जंगल, प्रर्याप्त भोजन बाघों की बढ़ने की वजह है। कॉर्बेट में बाघों की अच्छी संख्या इस बात का प्रमाण है कि यहां का पर्यावरण बाघों के अनुकूल है। मंगलवार को सीईसी चेयरमैन दास का पार्क के निदेशक डॉ. साकेत बडोला, उप निदेशक राहुल मिश्रा, डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य और रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगंथ नायक ने स्वागत किया। पार्क निदेशक ने कॉर्बेट में होने वाली गश्त, सुरक्षा आदि की जानकारी दी। पार्क की सुरक्षा में तकनीकी के इस्तेमाल, सदन बाउंड्री पर हाईटैक कैमरें और इसके इस्तेमाल करने का तरीका भी बताया। उन्होंने बताया कि बाघों की संख्या उनके हैबिटेट की ...