मधुबनी, दिसम्बर 25 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उपलक्ष्य में बुधवार की रात झंझारपुर के अररिया संग्राम स्थित 'मिथिला हाट' में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएम आनंद शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में जिले के सभी प्रखंडों के पदाधिकारी एक साथ उपस्थित हुए। डीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने में जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे अधिकारियों की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है। चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और लॉजिस्टिक प्रबंधन में उत्कृष्ट समन्वय देखने को मिला। उनकी कर्तव्यनिष्ठा के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने पुलिस और प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल की प्रशंसा...