लोहरदगा, जनवरी 16 -- भंडरा, प्रतिनिधि। लोहरदगा जिले के भंडरा प्रखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर चिकित्सा सेवाएं और समर्पण भाव से कार्य करने के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा संजय कुमार को शुक्रवार को भंडरा मुखिया संघ द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप संघ के सदस्यों ने डा संजय को प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। मुखिया संघ के अध्यक्ष परमेश्वर महली ने बताया कि यह सम्मान स्वास्थ्य केंद्र और अन्य आरोग्य केन्द्रों बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं और मरीजों के प्रति संवेदनशीलता के लिये है। इसके पूर्व प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखियाओं ने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस क्रम में संघ ने ओपीडी, दवाखाना, जांच रूम, एक्सरे कक्ष, सहित कुपोषण स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। व्यवस्था को लेकर संघ ने प्रबंधन को सराहत...