गुमला, अगस्त 2 -- गुमला। प्रतिज्ञा महिला एसोसिएशन ने डीसी प्रेरणा दीक्षित व सिविल सर्जन डा.शंभू नाथ चौधरी सहित अस्पताल उपाधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर सदर अस्पताल में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की। एसोसिएशन के प्रदेश सचिव सह जिलाध्यक्ष देवकी देवी ने रिम्स के तरह गुमला सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा व व्यवस्था मुहैया कराने की आवाज उठायी। और कहा कि गुमला काफी पिछड़ा व यहां के लोगों की आर्थिक स्थिति दयनीय है। ऐसे में उन्हें इलाज कराने को लेकर सदर अस्पताल पर ही आश्रित रहना होता है। यहां पर्याप्त चिकित्सक-स्टॉफ के साथ-साथ इलाज की सुमचित व्यवस्था बेहद जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...