फतेहपुर, नवम्बर 15 -- फतेहपुर, संवाददाता विधायक बिन्दकी ने निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण कर कर्मचारियों को बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि पूरा काम सही ढंग से किया जाए और निर्धारित समय में पूरा हो जाए मानक के अनुरूप काम किया जाए यदि काम में गड़बड़ी पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी। बिंदकी कुंवरपुर मार्ग में फिरोजपुर मोड़ के समीप निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता का विधायक जयकुमार सिंह जैकी ने जायजा लिया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए ताकि कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण रूप से पूरा हो सके। उन्होंने हिदायत दिया कि जनहित के कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। और विकास कर्ण की प्रगति का लगातार इसी प्रकार निरीक्षण किया जाएगा। बताते चलें कि विधायक के प्रयास से 2428.60 ...