चंदौली, दिसम्बर 4 -- सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद। सैयदराजा स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में मंगलवार को मिशन शक्ति व कौशल विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में कौशल विकास एवं कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि विजय आनंद सीएसएटी फैकल्टी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, वाराणसी एवं प्राचार्य प्रोफेसर सुनील कुमार ने मां सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस मौके पर मुख्य वक्ता विजय आनंद ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राएं एक बेहतर कैरियर का चयन कर उसमें सफलता प्राप्त करके मिशन शक्ति के मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को चरितार्थ कर सकती हैं। प्रत्येक छात्रा अपने में कम से कम एक कौशल का विकास अवश्य करें और उसमें निपुणता प्राप्त करें तो निश्चित रूप से उन्हें एक अच्छे क...