बिजनौर, जून 4 -- विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत अच्छे स्वास्थ्य और अच्छी आय के लिए गन्ना के साथ मोटे अनाज वाली फसल की खेती को बढ़ावा देने का आह्वान किया। साथ ही क्षेत्रीय किसानों को आधुनिक तकनीकी जानकारी दी। मंगलवार को उप कृषि निदेशक गिरीश चंद्र, जिला कृषि अधिकारी जसवीर तेवत्तीया, एसऍमएस आदित्य कुमार के निर्देशन में नजीबाबाद ब्लॉक के गांव असदल्लापुर, चंदक, कमराजपुर, नगला पितोड़ा, दिनोरी महाराजपुर, हरेवली आदि गांवों में किसानों से वार्ता की। विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत अच्छे स्वास्थ्य और अच्छी आय प्राप्ति के लिये गन्ना के साथ मोटे अनाज वाली फसल की खेती को बढ़ावा देने वाली तकनीक के बारे में बताया। साथ ही प्राकृतिक खेती, बासमती धान की खेती, पशुपालन, ब्रांड आधारित कृषि तकनीक, गन्ना उत्पादन तकनीक, मृदा परिक्षण एवं संतुलित उर्वरक प्रबंधन सा...