लखनऊ, नवम्बर 28 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा है कि प्रदेश के किसानों को बेहतर क्वालिटी के कृषियंत्र उपलब्ध कराने के लिए जल्द ही नई हेल्पलाइन और शिकायत निस्तारण सेल का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लघु एवं सीमांत किसानों की संख्या अधिक है, इसलिए छोटे एवं किफायती कृषि यंत्रों के विकास पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने इम्पैनलमेंट प्रक्रिया को ऑनलाइन करने, तिथियों का उचित निर्धारण करने तथा अभिलेखीय त्रुटियों को सुधारने के बाद उसमें कंपनियों को शामिल करने के भी निर्देश दिए। श्री शाही शुक्रवार को कृषि भवन में कृषि यंत्र निर्माता कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश की कंपनियों की सहभागिता के साथ-साथ बाहरी राज्यों की कंपनियों से भी उत्तर प्रदेश म...