सिमडेगा, सितम्बर 7 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। पुलिस कर्मियों को बेहतर कार्य, कर्तव्यनिष्ठा और उत्कृष्ट टर्न आउट के लिए प्रेरित करने हेतु पहली बार सिमडेगा पुलिस के द्वारा अनोखी पहल शुरू की गई है। पुलिस मैन ऑफ द वीक कार्यक्रम के नाम से शुरु हुई इस पहल के तहत उन पुलिसकर्मियों को सम्मनित किया जाता है, जो अपने कर्तव्यों का पालन उत्कृष्ट टर्न आउट, उच्च कर्तव्यनिष्ठा और नैतिक सोच के साथ काम करते हैं। इस अभिनव कदम का सीधा असर अब ज़मीनी स्तर पर देखने को मिल रहा है। इस पहल से पुलिस जवानों के अंदर एक सकारात्मक प्रतिस्पर्धा का माहौल बना है। सभी जवान और अधिकारी अपने कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने की होड़ में जुट गए हैं। एसपी एम. अर्शी द्वारा प्रत्येक सप्ताह चयनित पुलिसकर्मी को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया जाता है। इससे पुलिसकर्मियों में एक ओर ...