समस्तीपुर, जून 19 -- समस्तीपुर। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रलाल सिंह व प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक हाजीपुर इंदु रानी दुबे के आदेश पर इन दिनों रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वरीय अधिकारियों के आदेश के आलोक में डीआरएम विनय श्रीवास्तव व सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति के निर्देश पर 215 टीटीई व आरपीएफ कर्मियों की टीम गठित की गयी है। गठित टीम ने मंगलवार को रेल मंडल के समस्तीपुर, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज, सहरसा, बनमनखी, जयनगर, रक्सौल, दरभंगा, पूर्णिया कोर्ट, सहरसा, सरायगढ़ एवं सुपौल स्टेशनों पर अभियान चला कर टिकट चेकिंग की। टिकट चेकिंग की सूचना फैलते ही बेटिकट यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस अभियान में एक दिन में कुल 6579 बेटिकट यात्रियों से करीब 53.09 लाख बतौर जुर्माना वसूले गये। वहीं इस अभियान में...