बेगुसराय, अगस्त 3 -- मंसूरचक। प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंसूरचक में प्रसव पूर्व जांच में बेहतर कार्य करने को लेकर नीति आयोग की ओर से जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय कुमार को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यह पुरस्कार व सम्मान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंसूरचक में कार्यरत सभी स्वास्थ्यकर्मियों सहित मंसूरचक क्षेत्र की जनता के प्रयासों का प्रतिफल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...