भागलपुर, मार्च 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। महिला दिवस को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा बेहतर कार्य करने, पोषण पुनर्वास केंद्र में अतिकुपोषित बच्चों को भेजने, स्कूल पूर्व शिक्षा में बेहतर कार्य करने, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना पोषण ट्रैकर आदि विषयों पर बेहतर कार्य करने के लिए चयनित सेविकाओं को प्रशस्ति पत्र दिया गया। इसके साथ ही सहायिकाओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी एमओ तथा नवगछिया की सीडीपीओ चंचला कुमारी द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में कार्यालय सहायक रूबी कुमारी तथा महिला पर्यवेक्षिका संगीता कुमारी और अर्चना कुमारी उपस्थित थीं। पोषण पुनर्वास केंद्र के लिए बेहतर काम करने के लिए प्रीति कुमारी, शशिकला देवी, रीना कुमारी, सोनी कुमारी, लालमणि देवी, रीमा कुमारी और रेणू कुम...