बेगुसराय, अगस्त 3 -- वीरपुर, निज संवाददाता। खरमौली उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शनिवार को शिक्षकों का सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें वर्ग 1 से 5 के शिक्षक किसलय कुमार और माध्यमिक शिक्षक अभिषेक कुमार और घनश्याम महतो को विद्यालय में बेहतर शिक्षण कार्य के लिए अंग वस्त्र, प्रशंसा पत्र व उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही किसलय कुमार को हेड टीचर पद पर नियुक्ति होने व अभिषेक कुमार और घनश्याम महतो अन्यत्र विद्यालय में तबादला होने पर उन्हें भावपूर्ण विदाई दी गई। इस दौरान विद्यालय के एचएम व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक संत कुमार सहनी ने तीनों शिक्षकों द्वारा विद्यालय में किए गए बेहतर कार्यो की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि शिक्षकों ने अपने कौशल व विषय ज्ञान से विद्यालय को गुणवत्तापूर्ण बनाने में काफी मदद की। मौके पर खरमौ...