चंदौली, नवम्बर 15 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन, पीडीडीयू मंडल की ओर से शुक्रवार की देर शाम बाकले अधिकारी क्लब में बेहतर कार्य करने वाले रेल कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के कुल 36 रेल कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। संगठन की अध्यक्षा चित्रा सिंह ने कहा कि रेल कर्मचारियों के पेशेवर कर्त्तव्यों से परे, सामुदायिक सेवा और सहयोग की सच्ची भावना इस संगठन को समय-समय पर देखने को मिली। संगठन की सचिव शालीनी भूषण, कोषाध्यक्ष प्रियांशु यादव, संयुक्त सचिव वैष्णवी, मीता नारी, स्कूल सचिव दीपिका, अस्वती, सोमा चटर्जी आदि सदस्याएँ उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...