गढ़वा, जुलाई 24 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला स्तर पर आयोजित सम्मान समारोह में भंडरिया बीआरसी कार्यालय के बीपीएम रविशंकर कुमार को जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सिल्वर मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि भंडरिया बीपीएम ने जिला स्तरीय एफएलएन चैंपियनशिप कार्यक्रम में बेहतर काम किया है। उन्होंने कहा कि फाऊंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का एक प्रमुख हिस्सा है। उसके तहत वर्ग 2 से 5 के छात्रों में बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान का कौशल विकास करने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। उसके तहत पढ़ना, लिखना और गणित का संख्या ज्ञान की प्रतियोगिताएं होती है। उक्त कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन और बेहतर कार्य करने के लिए रविशंकर का चयन किया गया था। उन्हें मंगलवार को सम्मानित किय...