किशनगंज, मार्च 9 -- किशगनंज। संवाददाता किशनगंज जिला की जीविका दीदियां अपनी लगन और ईच्छाशक्ति से निरंतर आगे बढ़ रही हैं। प्रगति के पथ पर उनके बढ़े हुए कदम, नित रोज नए मंजिल को छू रहे हैं। 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर किशनगंज की जीविका दीदियों की यही झलक देखने को मिली। इस अवसर पर जीविका से जुड़कर सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त हुई जीविका दीदियों ने भाषण, संगीत, नृत्य, अंत्याक्षरी, क्यूज, खेलकूद, रंगोली, मेंहदी, म्यूजिकल चेयर इत्यादि प्रतियोगिता में भी अपनी प्रतिभा की झलक दिखलाई। जीविका किशनगंज के माध्यम से सातों प्रखंड में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कई रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह कार्यक्रम मुख्य रूप से जीविका संकुल स्तरीय संघ में मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा काम करने वाली दीदियों को प्रशस्त...