चक्रधरपुर, अगस्त 17 -- सोनुवा। नक्सल प्रभावित क्षेत्र गुदड़ी में आम जनताओं के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर क्षेत्र में शांति बहाल करने को लेकर चाईबासा पुलिस लाइन में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम पर मंत्री दीपक बिरुआ ने गुदड़ी थाना प्रभारी सुदर्शन मिंज को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। ज्ञात हो कि विगत दिसंबर माह में एक उग्रवादी घटना के बाद गुदड़ी क्षेत्र अशांत हो गया था। उस समय गुदड़ी के थाना की जिम्मेदारी एसआई सुदर्शन मिंज को मिली। उनके आने के बाद आम जनता के साथ बनायी गयी बेहतर समन्वय से गुदड़ी में फिर से शांति बहाल हुई। उन्होंने क्षेत्र के मुंडा-मानकी व पंचायत जनप्रतिनिधिओं के साथ मिल कर गुदड़ी में शांति बहाल करने के लिए कई कार्य किये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...