जौनपुर, अप्रैल 24 -- जौनपुर। खुठन ब्लाक के सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बेहतर कार्य करने वाले युवाओं को 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। यह पुरस्कार आयुष्मान वय वंदना कार्ड निर्माण में उत्कृष्ट योगदान करने पर दिया गया। युवा सेवा शक्ति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव ने मेहनती युवाओं को सम्मानित किया गया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और योजना के महत्व पर प्रकाश डाला। बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत बुज़ुर्गों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करना इसका मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए छात्रों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। संस्था पदाधिकारियों ने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने दादा-दादी और आसपास के वृद्धजनों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।...