सीतामढ़ी, सितम्बर 16 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित एमपी हाईस्कूल में सोमवार को जिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में शिक्षा सम्मेलन सह शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष बिनोद बिहारी मंडल व संचालन खुशनंदन मंडल एवं मोनिका कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। आगत अतिथियों का स्वागत जिला सचिव दिलीप कुमार शाही ने शाल ओढ़ाकर व बुके देकर किया। वही समारोह का उद्धाटन विधायक पंकज मिश्रा, रेखा कुमारी, मिथिलेश कुमार, वंशीधर ब्रजवासी पूर्व विधायक रामनरेश यादव, लोक अभियोजक विमल शुक्ला आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के मुख्य विषय ' वर्तमान परिस्थिति में प्रारंभिक शिक्षा की दशा एवं दिशा पर वक्ताओं ने चर्चा की। वहीं समारोह में राष्ट्रीय, राजकीय पुरस्कार...