कोडरमा, मार्च 21 -- कोडरमा, संवाददाता । विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत गुरूवार को बिरसा सांस्कृतिक भवन में बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्य आरोग्य दूतों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शुरूआत मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर की। डीआरजी हारून रसीद ने विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने सभी आरोग्य दूतों को प्रशस्ति पत्र और शॉल देकर सम्मानित किया। इसके बाद सुनिता कुमारी, अंजली कुमारी,मनोज वाजपेई ने विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा विद्यालय में लाए गए परिवर्तन पर प्रकाश डाला। इसमें किशोरावस्था में बच्चों के सामने आने वाली चुनौतियां के समाधान में शिक्षक की भूमिका, बाल विवाह की रोकथाम के साथ बच्चों को जंकफूड,रैपर युक्त फूड की बजाय घर पर निर्मित संतुलित भोजन ले...