सीतापुर, नवम्बर 13 -- सीतापुर, संवाददाता। परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा के स्तर में सुधार लाने व बच्चों को निपुण बनाने के लिए गुरुवार को जिलाधिकारी राजा गणपति आर ने शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को 21 बिंदुओं के पत्र को जारी कर सुधार करने के निर्देश दिए हैं। बताया निपुण भारत मिशन कार्यक्रम संचालित है। वर्तमान शैक्षिक सत्र में प्रत्येक बच्चे को निपुण विद्यार्थी बनाते हुए निपुण विद्यालय, निपुण ब्लॉक और निपुण जनपद बनाया जाना है। हर स्कूल में निपुण की गतिविधियों को नियमित रूप से संचालित कराई जाए। विद्यालय में नामांकन के सापेक्ष शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। सभी बच्चे प्रतिदिन जूता-मोजा सहित निर्धारित यूनिफॉर्म में विद्यालय आये। विद्यालय में समय सारणी की उपलब्धता हो तथा समय सारणी के अनुक्रम में ही कक्षाओं में ...