रांची, जनवरी 27 -- रांची, विशेष संवाददाता। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने गणतंत्र दिवस पर रविवार को रांची जिले के बेहतर कार्य करने वाले तीन शिक्षकों को शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में राजकीय उत्क्रमित मवि पाहनटोली ओरमांझी की प्रभारी प्रधानाध्यापक पुष्पा लुगुन, राजकीय उत्क्रमित मवि उरुगुटू कांके के सहायक शिक्षक पुखराज प्रसाद सिन्हा और राजकीय प्राथमिक विद्यालय डोमनडीह सिल्ली के सहायक शिक्षक रोहित एक्का शामिल हैं। उपायुक्त ने जिले के सभी शिक्षकों से आह्वान किया की वे भी अपने-अपने विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करते हुए उदाहरण प्रस्तुत करें। कहा, जिले में पिछले कुछ महीनों से शिक्षा के क्षेत्र में कई उत्कृष्ट प्रयास हुए है। रांची जिला पूरे राज्य में जैक द्वारा आयोजित 8वीं कक्षा के लिए प्री बोर्ड आयोजित करने वाला एक मात्र ...