गाजीपुर, मई 28 -- गाजीपुर। 102 और 108 एम्बुलेंस सेवा माध्यम से मरीज को उनके लोकेशन से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने और मरीजों की सहायता करने वाले एम्बुलेंस पायलटों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार पांडे ने सम्मानित किया। उन्होंने पायलटों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रशस्ति पत्र पाने वालों में पूजा यादव, फरजाना बानो, अंकित मौर्य, प्रदीप यादव, प्रमोद एवं उमाशंकर कुशवाहा शामिल हैं। इस मौके पर प्रोग्राम मैनेजर संदीप कुमार, जिला कोऑर्डिनेटर अखंड प्रताप सिंह, अरविंद कुमार, रमेश चंद यादव, राजेश चौहान, शिव कुमार, रामसहाय, पद्मावती राय आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...