गोरखपुर, मई 31 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत एनसीसी भवन में महिला सशक्तिकरण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें सभी 20 विकास खंडों में सक्रिय 307 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान बैंक सखी, बीसी सखी, विद्युत सखी, लखपति दीदी, समूह सखी व अन्य कैडर को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक ग्रामीण विपिन सिंह ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं स्वावलंबी होने के साथ समाज में बेहतर काम कर रही हैं। अध्यक्षता उपायुक्त स्वतः रोजगार दीपक कुमार सिंह ने की। उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में डीसी मनरेगा रघुनाथ सिंह, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक आलोक कुमार सुमन, ...