चंदौली, दिसम्बर 13 -- चंदौली, संवाददाता। सदर विकास खंड परिसर में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान एमएलसी फॉर्म ऑनलाइन एवं पंचायत डुप्लीकेसी डाटा बीएलओ का कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने पर 40 पंचायत सहायकों, पांच चैम्पियंस और खण्ड प्रेरक को सम्मानित किया गया। डीएम चंद्रमोहन गर्ग और एसपी आदित्य लांग्हे ने उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। साथ ही उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार प्रत्येक मतदाता की बारीकी से जांच कर उनका नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाना चाहिए। कहा कि इसी लगन और ईमानदारी के साथ कार्य करें। ताकि सही मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज हो सके। समारोह में पंचायत सहायक श्वेता विश्वकर्मा, प्रियंका गुप्ता, हेसामुद्दीन अंसारी, दीपक...