काशीपुर, दिसम्बर 9 -- जसपुर। गृह मंत्री अमित शाह और सीएम पुष्कर सिंह धामी से पुरस्कृत होने के बाद फीकापार सहकारी समिति को राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम से सम्मान मिलेगा। समिति के एमडी अरूण सोलंकी ने बताया कि एक माह पहले खोली गई इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान ने 1.29 लाख का लाभ कमाया है। इससे पहले किए गए बेहतर कार्यों के लिए समिति को पूरे देश में तीसरा स्थान मिला है। बताया कि अब राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम ने उनकी समिति का चयन किया है। वहीं, समिति के लिए बेहतर कार्य करने पर विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, जिलाध्यक्ष मनोज पाल ने एमडी की प्रशंसा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...