सासाराम, मार्च 26 -- सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बेहतर कार्य करने पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रोहित रौशन द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यायल की एक वार्डेन व दो शिक्षिका को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। डीपीओ ने बताया कि उक्त वार्डेन व शिक्षका द्वारा बच्चों की पढ़ाई के साथ विद्यालय का संचालन काफी बेहतर तरीके से की जा रही है। साथ ही इनका प्रयास काफी सार्थक रहा है। जिस कारण विद्याल के बच्चियों में भी काफी विकास हो रहा है। वहीं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान भी उक्त विद्यालय की बच्चियों द्वारा कई कार्यक्रम भी पेश किया गया था। वहीं इन शिक्षकों ने बिहार दिवस कार्यक्रम के दैरान भी काफी मेहनत की थी। जिसे देखते हुए इन्हें सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालो में केजीबीभी चेनारी की वार्डेन समीना अंजुम, केजीबीभी काराकाट की शिक्षिक...