गाजीपुर, अक्टूबर 4 -- गाजीपुर। मिशन शक्ति-5 के तहत महिला चिकित्सक, एएनएम, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, आशा संगिनी एवं आशाओं की गोष्ठी विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। इसमें मुख्य अतिथि नगर वार्ड नंबर एक की पार्षद अनीता देवी ने कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सीएमओ डॉक्टर सुनील पांडेय ने विभाग में उत्कृष्ट सेवा देने पर चिकित्सक डॉक्टर ईशानी वर्धन, एएनएम सरोज राजभर, रितु सिंह, सीमा देवी तथा आशा संगिनी एवं आशाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। महिला कल्याण विभाग की ओर से पर्सनल अवेयरनेस कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ. मनोज कुमार, प्रभुनाथ, अशोक, अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर नेहा राय, लक्ष्मी मौर्य आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...