धनबाद, नवम्बर 9 -- धनबाद स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत बेहतर कार्य करने पर धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के तीन लिपिक धर्मपाल, संदीप और प्रताप को शनिवार को सम्मानित किया गया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सह अधीक्षक डॉ डीके गिंदोरिया और डॉ रवि भूषण ने उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। डॉ गिंदोरिया ने कहा कि ऐसे कर्मी संस्थान की कार्यप्रणाली को मजबूत बनाते हैं और उनकी निष्ठा दूसरों के लिए प्रेरणा है। डॉ रवि भूषण ने भी उनके कार्य की सराहना की। इस अवसर पर कई चिकित्सक और अस्पताल कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...