देहरादून, अगस्त 1 -- सहकारिता मंत्री धन सिंह ने सहकारी बैंकों के कर्मचारियों के कार्यों के मूल्यांकन के दिए निर्देश बैंकों के एनपीए को हर हाल में पांच प्रतिशत से कम किए जाने का कर्मचारियों को सौंपा लक्ष्य देहरादून, मुख्य संवाददाता। रजिस्ट्रार कॉपरेटिव मुख्यालय में शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने सहकारी बैंकों के कर्मचारियों के मूल्यांकन के निर्देश दिए। साफ किया कि बेहतर काम न करने वाले कर्मचारियों को जबरन रिटायर किया जाए। बैंकों के एनपीए को हर हाल में पांच प्रतिशत से कम पर लाया जाए। सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि जिन जिलों में सहकारी बैंक कर्मचारियों का कार्य प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है, उनका मूल्यांकन किया जाए। जबरन सेवानिवृत्ति जैसे विकल्पों पर भी विचार किया जाए। बैठक में जिलावार जिला सहकारी बैंकों...