बक्सर, अप्रैल 12 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बेहतर पुलिसिंग के लिए सदर एसडीपीओ को सूबे के डीजीपी ने पुरस्कृत किया है। उन्हें प्रशस्ति पत्र भी मिला है। बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में सदर एसडीपीओ धीरज कुमार को यह पुरस्कार दिया गया। जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुए जमीन के एक झगड़े में हुई हत्या के मामले का एसडीपीओ ने त्वरित और साक्ष्य आधारित निष्पादन किया था। मारपीट में प्रयुक्त लोहे और कंक्रीट से बना पिलर बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। इसी को लेकर सदर एसडीपीओ को बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में डीजीपी के हाथों प्रशस्ति पत्र मिला। इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार टीम वर्क का नतीजा है। कुछ बेहतर तभी हो पाता है, जब पूरी टीम बेहतर करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...