चम्पावत, मई 1 -- चम्पावत। यूसीसी पंजीकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया गया। डीएम नवनीत पांडे ने प्रशस्ति पत्र दिए। सम्मानित होने वाले अधिकारियों में एसपी अजय गणपति, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी तनुजा वर्मा, ईओ टनकपुर भूपेंद्र प्रकाश जोशी, ग्राम पंचायत अधिकारी दीपक वर्मा, विवेक राणा, मोहित बोहरा, विवेक वर्मा, रोहित कुमार एवं पूनम जोशी शामिल रहे। बताया गया कि 30 अप्रैल तक जिले में कुल 4526 पंजीकरण प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 3823 पंजीकरण स्वीकृत हो चुके हैं। यहां डीएफओ नवीन चंद्र पंत, सीडीओ संजय कुमार सिंह, एडीएम जयवर्धन शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिनà¥�दà¥�सà¥�तान की सà¥�वीकृति से à¤�चटीडीà¤�स कॉनà¥�टेंट सरà¥�विसेज़ दà¥�वारà¤...