अमरोहा, फरवरी 18 -- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बुधवार को जोया कस्बे के एक प्रतिष्ठान में जिला स्तरीय आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। 1200 से ज्यादा आशा कार्यकत्रियों के साथ ही एएनएम, सीएचओ व महिला ग्राम प्रधान शामिल हुईं। बेहतर काम करने वाली आशाओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। रुखसाना परवीन, रुखसाना, विरेंद्री, राजवती, अंजू, प्रीति, निगहत परवीन को प्रथम, सविता, रूबी, मुन्नी, सुमन देवी, केंद्री, रेनू, राहिला को द्वितीय व अनिता, अनिता देवी, नामवती, फतिमा, मंजीत देवी, सविता, मीरा जैन को तृतीय पुरस्कार मिला। बेहतर काम करने वाली आशा संगिनी जयमाला को प्रथम, दुलारी को द्वितीय व अनीता एवं सीता को तृतीय पुरस्कार मिला। ब्लाक स्तर पर अच्छा कार्य करने के लिए डीसीपीएम मुकर्रब हुसैन व गिरीश कुमार को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व आयोजन का शुभारं...