प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 29 -- कुंडा, संवाददाता। बेहतर कार्य करने पर ग्रामीणों ने विद्युत कर्मियों को सम्मानित किया। अर्से से लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को उच्च क्षमता का विद्युत ट्रांसफॉर्मर मिलने पर राहत मिली है। नगर पंचायत मानिकपुर के वार्ड नंबर 10 चौकापारपुर मोहल्ले में 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगा था। क्षमता से अधिक भार होने के कारण ट्रांसफॉर्मर आए दिन जल जाता था, जिससे लोगों को दिक्कत होती थी। ग्रामीण इलाका होने से लोगों को फसलों की सिंचाई में भी समस्या हो रही थी। समस्या को लेकर गांव के लोग विद्युत एसडीओ राहल वैश्य से मिले। एसडीओ ने जेई ओसमा सिद्दीकी से रिपोर्ट मांगी तो उन्होने गांव का सर्वेकर भार के अनुरुप 63 केवीए के विद्युत ट्रांसफॉर्मर लगाने की संस्तुति की। एसडीओ ने अधिशाषी अभियंता से वार्ता कर 63 केवीए का ट्रांसफॉर्म...