कन्नौज, नवम्बर 25 -- तिर्वा, संवाददाता। तिर्वा विधानसभा में विशेष मतदाता पुननिरीक्षण कार्यक्रम में एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने अपने बूथ पर फार्म वितरित कर सभी को आनलाइन कर एक नया रिकार्ड बना दिया है। जिसपर जिलाधिकारी ने विकास खण्ड के कार्यालय पर उसको सम्मानित कर हौसला अफजाई की। मंगलवार को विकास खण्ड मुख्यालय पर जिलाधिकारी ने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की। जिसमें सभी बीएलओ को जल्द से जल्द काम निपटाने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान पाया गया कि बूथ संख्या 188 पर बीएलओ के रूप में आंगनबाड़ी कार्यकत्री स्नेहलता कार्य कर रही है। जिसपर समीक्षा के दौरान पाया गया कि उन्होने अपने बूथ पर सभी फार्मा को वितरीत कर उनका डाटा आनलाइन कर दिया। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने सभी बीएलओ को स्नेहलता के काम से प्रेरणा लेनी चाहिए। जिसपर ज...