देहरादून, नवम्बर 20 -- उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर आरटीओ कार्यालय में समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान सड़क सुरक्षा और वाहन जनित प्रदूषण नियंत्रण पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें परिवहन कर्मचारी कमल कंडवाल ने सड़क सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण विषय पर प्रस्तुति दी गई, जिसमें सुरक्षित ड्राइविंग, वाहन फिटनेस, प्रदूषण नियंत्रण और यातायात अनुशासन के महत्व को विस्तार से बताया गया। मुख्य अतिथि अपर परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह ने कहा कि परिवहन विभाग किसी भी राज्य की प्रगति की धड़कन है। राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर आज यह देखकर गर्व होता है कि हमारे अधिकारी और कर्मचारी सड़क सुरक्षा, पारदर्शिता और तकनीकी सुधार में लगातार उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं। ...