मैनपुरी, अगस्त 30 -- मैनपुरी। जनपद की कानून व्यवस्था और बेहतर बनाने के लिए शुक्रवार को एसपी ने क्राइम मीटिंग ली। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि थाने पर आने वाले सभी शिकायतकर्ता की शिकायत को गंभीरता से सुनें और उसे न्याय दिलाएं। लंबित विवेचनाओं को जल्द पूरा किया जाए। वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए। उधर एसपी ने पांच थानों के निजाम भी बदल दिए हैं। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने क्राइम मीटिंग में लंबित विवेचनाओं, वांछितों की गिरफ्तारी, जनिशकायत, महिला अपराधों की विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। एसपी ने थानों के प्रभारी निरीक्षकों के तबादले किए हैं। एसपी के पीआरओ छत्रपाल सिंह को औंछा थाना का प्रभारी बनाया गया है। औंछा थाना प्रभारी अनुज चौहान को घिरोर थाने की जिम्मेदारी दी गई। वहीं घिरोर के थाना प्रभारी विनोद कुमार को प्रभा...